23 महीने के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, जून में WPI 2.02% की गई दर्ज
सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक महंगाई दर जून के महीने में घटकर पिछले 23 महीनों के निम्न स्तर पर आ गयी है. यह 2.02% दर्ज की गई है. जबकि इससे पहले मई में थोक महंगाई दर 2.45% रही थी. यह 23 महीने में सबसे कम है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों की मंहगाई दर में कमी और ईंधन-बिजली की कीमतें घटने की वजह से जून में मामूली नरमी आई है.