दुनियाभर में बंद होगी जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टैल्कम पाउडर की बिक्री
Image Credit: business standard
जॉनसन एंड जॉनसन 2023 तक पूरी दुनिया में अपने बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना बंद कर देगी। यह अमेरिका और कनाडा में 2020 में ही बंद हो चुका है। अब कंपनी टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर बेचेगी। दरअसल, दुनियाभर में दावे किए जाते रहे हैं कि इस बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा रहता है। हालांकि, कंपनी ने हमेशा पाउडर को सेफ बताया।