आईटीआर फाइल करदाताओं को मिली बड़ी राहत, 30 नवंबर तक रिर्टन कर सकते हैं दाखिल
Image Credit: shortpedia
कोरोना के चलते सीबीडीटी ने आईटीआर को लेकर करदाताओं को राहत दी है। दरअसल बुधवार को विलंबित और संशोधित आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल करने की तारीख 20 सितंबर से बढ़ा कर 30 नवंबर कर दी है। इसके अलावा आयकर विभाग ने बताया कि उसने 29 सितंबर तक पिछले छह महीने में 33 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये रिफंड किये हैं। वहीं कंपनी कर श्रेणी में 1,78,540 करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये जारी किए गए।