ISRO 1 जनवरी को लॉन्च करेगा XPoSAT, देश का पहला ऐसा मिशन
Image Credit: newsbyte
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) नए साल की धमाकेदार शुरुआत करने जा रहा है। ISRO ने बताया कि वह 1 जनवरी को देश का पहला एक्सरे पोलरीमीटर सैटेलाइट (XPoSat) को लॉन्च करेगा। इसे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से 1 जनवरी को सुबह 9:10 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस सैटेलाइट को गहन एक्सरे स्त्रोतों के ध्रुवीकरण की पड़ताल के लिए लॉन्च किया जा रहा है। यह भारत का ऐसा पहला और दुनिया का दूसरा ऐसा मिशन है।