शेयर बेचने के एक दिन के भीतर होगा निवेशकों को भुगतान, सेबी ला रहा है ये नया नियम
Image Credit: Shortpedia
शेयर बाजार एक्सचेंज, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटरी के संयुक्त फैसले के बाद नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। सेबी ने सोमवार को नई सेटलमेंट व्यवस्था टी प्लस वन लागू करने का रोडमैप पेश किया। जिसके तहत शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अगले साल से बिक्री के एक दिन के भीतर ही भुगतान कर दिया जाएगा। 25 फरवरी, 2022 से ये नियम चरणबद्ध तरीके से लागू होगा।