सेवा क्षेत्र में आई भारी गिरावट, मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में नया निवेश बढ़ा
Image Credit: lehner investments
चार वर्षों में अप्रैल से सितंबर के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 34% नया निवेश बढ़ा, जबकि सेवा क्षेत्र में भारी गिरावट आई। मैन्यूफैक्चरिंग में नया निवेश इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच 55% रहा। सेवा क्षेत्र में 2018 के अप्रैल से सितंबर में नया निवेश 43.8% था। 2021 में 30.4% हुआ और इस साल 5.9% रहा। इस दौरान केमिकल और संबंधित उत्पाद, ऊर्जा में कुल निवेश का 78% है।