टैक्स के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी सरकार का एक्शन मोड, इनकम छिपाने वालों की खैर नहीं
आर्थिक मंदी के बीच शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं बैठक में मार्च 2020 तक टैक्स के लक्ष्य को हासिल करने के लिए टैक्स चोरों की पहचान करने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आयकर विभाग को निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उन टैक्सपेयर्स पर शिकंजा कसा जाएगा जो GST रिफंड ज्यादा क्लेम करते हैं लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न में कमाई कम दिखाते हैं.