भारत का यूपीआई सिंगापुर के पे-नाऊ से जुड़ा, क्रॉस बार्डर रेमिटेंस में आएगी तेजी
Image Credit: Latestly
भारत का यूपीआई सिंगापुर के पे-नाऊ से जुड़ा। सर्विस की शुरुआत आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने की। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम हेसिन लूंग भी मौजूद रहे। भारत और सिंगापुर के बीच पेमेंट सिस्टम के आपस में जुड़ जाने के बाद अब लोग तेजी के साथ क्रॉस बार्डर रेमिटेंस बहुत तेजी और सस्ती दरों पर भेज सकेंगे।