भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़ा, ऊंची कीमतों से सोने की खपत में गिरावट
Image Credit: millennium post
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.532 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर हुआ। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रहा। दूसरी तरफ, जनवरी से मार्च तिमाही में सोने की मांग 17% घटकर 112.5 टन रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह 135.5 टन थी। इस पूरे साल मांग में गिरावट रहने के आसार हैं।