खाने पर खर्च को लेकर दुनिया के 36 देशों में भारत 28वें स्थान पर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Image Credit: Shortpedia
हालिया संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हर दिन भोजन की थाली पर अपनी दैनिक आय का 3.5 प्रतिशत खर्च करते हैं। वहीं न्यूयॉर्क के नागरिक हर दिन अपनी भोजन की थाली पर अपनी दैनिक आय का 0.6 प्रतिशत ही खर्च करते हैं। वहीं भोजन की सबसे महंगी थाली दक्षिणी सूडान की है, जहां लोगों को औसतन अपनी दैनिक आय का 186 प्रतिशत जरूरी सामग्री पर खर्च करना होता है।