20 साल में भारतीय शेयर बाजार ने चीन, ब्राजील और रूस जैसे देशों को पछाड़ा: रिपोर्ट
Image Credit: Business Insider
20 साल से न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था, बल्कि यहां के शेयर बाजार ने भी चीन, ब्राजील और रूस जैसे देशों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान बीएसई के शीर्ष 200 शेयरों में सालाना औसतन 13% उछाल आया। जबकि अन्य उभरते देशों का इंडेक्स सालाना सिर्फ 7% चढ़ा। गोल्डमैन साक्स के मुताबिक, ग्लोबल विश्लेषक कहते हैं कि भारतीय शेयर बाजार महंगे हैं। शेयरों की वैल्यू जमीनी हकीकत से ज्यादा है।