कोरोना से 192 देशों में 14616 मरे, भारतीय शेयर बाजार की ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए रुकी
Image Credit: Shortpedia
दुनिया भर के 192 देशों में कोरोना वायरस फैला। 14616 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में 24 घंटे में 100 से ज्यादा मरे। दूसरी ओर सेंसेक्स में 10% गिरावट की वजह से लोअर सर्किट लगा, जिसके चलते आज 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकी गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 75.69 पर खुला और कुछ ही देर में 76 के नीचे फिसल गया। ये अब तक का सबसे निचला स्तर है।