2031 तक सालाना 6.7% की दर से बढ़ेगी भारतीय जीडीपी
Image Credit: reuters
भारत की अर्थव्यवस्था 2031 तक सालाना औसतन 6.7% की दर से बढ़ेगी। विनिर्माण और सेवाओं के निर्यात, ग्राहकों की मांग और चुनौतियों के बावजूद यह वृद्धि जारी रहेगी। एसएंडपी ने बताया, चालू वित्त वर्ष में भारतीय जीडीपी 6% रह सकती है। पिछले माह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान को 0.2% बढ़ाकर 6.1% कर दिया था। आरबीआई ने 6.5% का अनुमान लगाया है।