चीन के स्टील उत्पादों पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी नहीं लगाएगा भारत
Image Credit: Shortpedia
व्यापार अधिकारियों की सिफारिश और स्थानीय स्टील निर्माताओं की पैरवी के बावजूद भारत चीन से आयातित चुनिंदा स्टील उत्पादों पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी (सीवीडी) नहीं लगाएगा। मंत्रालय ने चीन से आयातित कुछ फ्लैट-रोल्ड स्टील उत्पादों पर पांच साल के लिए 18.95% सीवीडी लगाने की व्यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिश को खारिज कर दिया है। वित्त मंत्रालय के फैसले का उद्देश्य स्टील उपभोग करने वाली कंपनियों को ऊंची कीमतों से बचाना है।