रूस से कच्चा तेल आयात करेगा भारत, OPEC देशों पर कम होगी निर्भरता
Image Credit: shortpedia
रूस से कच्चा तेल आयात करने के लिए IOCL ने रूसी कंपनी रोजनेफ्त के साथ एक करार किया।जिसके तहत भारत इस साल 20 लाख टन यूराल ग्रेड कच्चे तेल का आयात करेगा। दोनों पक्षों ने आपस में प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई, जिसमें रूस की पूर्वी क्लस्टर परियोजनाओं में भारतीय निवेश के लिए रोडमैप तैयार करना भी शामिल है। इससे OPEC देशों पर भारत की निर्भरता कम होगी।