ईरान से तेल आयात में कटौती करेगा भारत
Image Credit: Wikimedia Common
अमेरिका की ओर से पड़ रहे दबाव के बाद भारत ने ईरान से कच्चे तेल के आयात में कटौती और 29 अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क को वापस ले लिया है. हालांकि ऐसे में देश को कच्चे तेल की कमी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन भारत ने कहा कि वह राष्ट्रहित के लिए हर संभव कदम उठाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों से ईरान से कच्चे तेल का आयात बन्द करने की अपील की थी. और ऐसा नही करने पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की धमकी दी थी