आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग 2020 में सिंगापुर ने मारी बाजी, 43वें नंबर पर रहा भारत
Image Credit: shortpedia
हालिया 63 देशों की अर्थव्यवस्थाओं का आकलन करके बनाई गई सूची आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग 2020 में पहले नंबर पर सिंगापुर ने बाजी मारी है। वहीं अमेरिका 7वें स्थान से फिसलकर 10वें पर पहुंच गया है। इसके अलावा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन भी 6 स्थान फिसलकर 20वें पायदान पर आ गया है। इस साल भारत लिस्ट में 43वें नंबर पर काबिज है, 2019 में भी इसी स्थान पर था।