चीन को पछाड़कर भारत बना Apple का पसंदीदा विनिर्माण केंद्र
Image Credit: the star
चीन को पछाड़कर भारत और वियतनाम Apple के पसंदीदा विनिर्माण केंद्र बने। Apple स्थानीय प्रोत्साहन नीतियों का लाभ उठाते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। फॉक्सकॉन, जो Apple के फोन बनाती है, विनिर्माण क्षमता का 30% हिस्सा ब्राजील और अन्य एशियाई देशों में ले जाना चाहती है। फॉक्सकॉन और ताइवानी असेंबलर पेगाट्रॉन कॉर्प जैसी कंपनियां असेंबली और पैकेजिंग के लिए चीन के बाहर पांव पसार रही हैं।