महामारी के बीच सर्वाधिक एफडीआई पाने वाला विश्व का 5वां देश बना भारत
Image Credit: Shortpedia
यूएन के मुताबिक, भारत महामारी के बीच 2020 में सर्वाधिक एफडीआई पाने वाला 5वां देश बना। इस दौरान देश में 64 अरब डॉलर का एफडीआई आया। ये जून 2019 के 51 अरब डॉलर से 27% ज्यादा है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी उद्योग में अधिग्रहण और निर्माण क्षेत्र में मजबूत निवेश से भारत को बल मिला। आईसीटी उद्योग के लिए ग्रीनफील्ड एफडीआई और परियोजना घोषणाओं का मूल्य 22% से ज्यादा बढ़कर 81 अरब डॉलर हुआ।