कोरोना के बीच एसबीआई ने जीडीपी ग्रोथ का बढ़ाया अनुमान, -7.4% रह सकती है GDP
Image Credit: Shortpedia
कोरोना के बीच हालिया एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि इकोनॉमी में सुधार के चलते वित्त वर्ष 2021 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के माइनस 7.4% रहने का अनुमान है, जबकि पूर्व अनुमान के मुताबिक यह आंकड़ा माइनस 10.9% था। आगे कहा कि महामारी को पुराने लेवल पर पहुंचने में अभी करीब चार तिमाही से लेकर 7 तिमाही तक का समय लगेगा। बता दें कि संशोधित जीडीपी अनुमान एसबीआई के नाउकास्टिंग मॉडल पर आधारित है।