भारत ने चालू वित्त-वर्ष में किया 30 लाख टन गेहूं व 2.6 लाख टन आटे का निर्यात
Image Credit: asian times
भारत ने चालू वित्त-वर्ष में अब तक 30 लाख टन गेहूं और 2.59 लाख टन आटे का निर्यात किया। सरकार कुछ देशों से अनाज की आपूर्ति के अनुरोध पर भी विचार कर रही है। आटा निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की योजना पर खाद्य सचिव ने कहा, "सरकार हालात पर नज़र रखे हुए है। उचित समय पर सही कदम उठाया जाएगा। बांग्लादेश को अब तक 1.5 लाख टन गेहूं निर्यात हुआ।"