RCEP में शामिल होने से भारत ने किया इंकार, पीएम मोदी बोले कोर हितों पर कोई समझौता नहीं करेगा भारत
Image Credit: ap
सोमवार को दक्षिण-पूर्वी एवं एशिया के 16 देशों के बीच भारत ने RECP में शामिल होने से इनकार कर दिया है. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि जब तक भारत को होने वाले असमान व्यापारिक घाटे, भारतीय व्यवसाय और उत्पादों को समान अधिकार नहीं मिलेंगे तब तक भारत इस समझौते में शामिल नहीं हो सकता है. आगे कहा कि हमारे किसान, व्यापारी, पेशेवर और उद्योगों को ऐसे फैसलों से जोखिम है. RCEP के तहत कोर हितों पर कोई समझौता नहीं होगा.