11 साल में 1.1 लाख करोड़ डॉलर की आर्थिक वृद्धि पा सकता है भारत : रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
अगले 11 वर्षों में होने वाली भारत की कुल आर्थिक वृद्धि में करीब 1.1 लाख करोड़ डॉलर ऐसे डिजिटल परिसंपत्ति कारोबार से आ सकती है जिनका अभी ईजाद नहीं हुआ। अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच और क्रॉसटावर की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया। यूएसआईएसपीएफ भारत-केंद्रित अमेरिकी व्यापार समर्थक समूह है जबकि क्रॉसटावर दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता क्रिप्टो एवं डिजिटल परिसंपत्ति एक्सचेंज है।