हिंद महासागर में भारत और फ्रांस की नेवी का युद्धाभ्यास, चीन को साधने के लिए गरजा राफेल
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को भारत और फ्रांस का अब तक का सबसे बड़ा 17वां वार्षिक नौसैनिक युद्धाभ्यास हिंद महासागर में शुरु हो चुका है. इस युद्धाभ्यास चीन के बढ़ते आर्थिक प्रभाव और दक्षिण चीन सागर में तनाव पैदा करने वाले इसके क्षेत्रीय दावों को ध्यान में रखकर हो रहा है. खास बात यह है कि इस अभ्यास में फ्रांस के इकलौते विमानवाहक पोत ने भी हिस्सा लिया, जिस पर उसके राफेल लड़ाकू विमान ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.