आम, अनार के निर्यात के लिए उपायों पर काम करेंगे भारत, अमेरिका
Image Credit: natures garden
भारत और अमेरिका मंगलवार को भारत से आम और अमेरिका से चेरी के निर्यात के उपायों पर काम करने को सहमत हुए। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के बीच बैठक के दौरान यह सहमति बनी। बैठक में व्यापार संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ताई ने भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की 12वीं मंत्री स्तरीय बैठक की सह- अध्यक्षता की।