LPG-हवाई टिकट-पेट्रोल-डीजल समेत इन चीजों के बढ़े दाम
Image Credit: Shortpedia
1 जनवरी से रेल सफर 4 पैसे प्रति किलोमीटर महंगा हुआ। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में 19 रुपये तो कमर्शियल सिलेंडर में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ। सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड की सालाना ब्याज दरें बढ़ीं। हवाई ईंधन की कीमतें 2.6% बढ़ीं। नई कीमतें 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर हुईं। बाइक-कार की कीमतें बढ़ीं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए। पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 14-14 पैसे बढ़े। 1 जनवरी से Fastag जरूरी हुआ।