मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों ने की जमकर खरीदारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में देखने को मिली बढ़त
Image Credit: Shortpedia
दीपावली का दिन व्यापारियों के लिए बेहद खास होता है। सभी अपने हिसाब-किताब को नए सिरे से शुरु करतें हैं। इसी विशेष दिन भारतीय शेयर बाजार एक खास कारोबारी सत्र का आयोजन करता है, जिसे 'मुहूर्त ट्रेडिंग' कहा जाता है। यह एक घंटे का सत्र होता है। इस बार इस सत्र में तेजी देखने को मिली सेंसेक्स में 192 अंकों की तेजी आई और निफ्टी 44.10 अंक मजबूत हुआ।