IKEA के Troligtvis ट्रैवल मग में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा, कम्पनी की अपील- न करें इसका उपयोग
Image Credit: Shortpedia
स्वीडिश रिटेल कंपनी 'IKEA' ने अपने ग्राहकों से 'Troligtvis' ट्रैवल मग में केमिकल्स की मात्रा लिमिट से ज्यादा होने के कारण इसका इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। वहीं कम्पनी दुनियाभर से लाखों ऐसे मगों को वापस मंगाएगी। कम्पनी के अनुसार लोगों की सेहत को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। बता दें कम्पनी इस मग को अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बेचती है। इसकी कीमत 129 रुपये है।