पिछले साल HP ने बेचे सबसे ज्यादा कंप्यूटर, भारतीय मार्केट में डेल और लेनोवो टॉप-3 में
Image Credit: Newsbyte
भारतीय कंप्यूटर मार्केट ने साल 2021 में 44.5 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की और इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की नई रिपोर्ट में डाटा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा खरीदारी नोटबुक कैटेगरी में की गई, जिसके 1.16 करोड़ यूनिट्स पिछले साल भारत में बिके। वहीं, साल 2020 में गिरावट दर्ज करने वाली डेस्कटॉप कैटेगरी ने भी 2021 में 30 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की। 'वर्क फ्रॉम होम' और ऑनलाइन स्टडी जैसी जरूरतें इसके लिए जिम्मेदार रहीं।