बिक सकती है हॉर्लिक्स कंपनी, अन्य साझेदारी के लिए कंपनी को चाहिए 13 अरब डॉलर
Image Credit: Twitter/gsk
ब्रिटेन की फार्मा कंपनी GSK ने अपने ब्रांड हॉर्लिक्स को बेचने का फैसला किया है. GSK, नोवार्टिस कंपनी के साथ 36.5% की हिस्सेदारी करना चाहती है. जिसके चलते करीब 13 अरब डॉलर की रकम जुटाने के लिए कंपनी अपना 83 साल पुराना ब्रांड हॉर्लिक्स बेचने की तैयारी में है. साझेदारी के बाद GSK के सेन्सोडाइन,क्रोसिन व वॉलटेरेन जैसे उत्पादों पर नोवार्टिस का भी नियंत्रण हो जायेगा. आज कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद इस फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी.