वेतन-भत्तों की मांग को लेकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर
Image Credit: Shortpedia
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)भारत की तीनों सेनाओं के लिए हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान बनाने वाली सरकारी कम्पनी है।इसके कर्मचारियों द्वारा वेतन-भत्तों में संशोधन समेत कई मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता विफल रहने के बाद इसके कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहें हैं। हालांकि प्रबंधन ने इनकी कुछ मांगें मान ली है, लेकिन कम्पनी के 30 हजार कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नही हो जाती, हम हड़ताल पर रहेंगे।