HDFC ने MCLR में बढ़ोतरी की, सभी लोन होंगे महंगे
Image Credit: My India News
HDFC ने एक महीने में ग्राहकों को दूसरा बड़ा झटका दिया। बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की। जिससे सभी लोन महंगे हो जाएंगे। ये दरें सात जून से लागू होंगी। MCLR में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जिससे यह दर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.50 फीसदी हो जाएगी। यह दर एक महीने, तीन महीने, छह महीने के लिए क्रमश: 7.55 फीसदी, 7.60 फीसदी, 7.70 फीसदी होगी।