ग्राहकों के पैसे डकार गई साबुन-तेल बनाने वाली यह कंपनी, 250 करोड़ की मुनाफाखोरी में फंसी
Image Credit: flyjobz.com
हालहि में GST की मुनाफाखोरी जांच विंग ने भारत में कारोबार करने वाली अमेरिकी FMCG कंपनी P&G इंडिया को करीब 250 करोड़ रुपये की मुनाफाखोरी करने का दोषी पाया है. DGAP के मुताबिक, कंपनी ने GST की दरें कम होने का पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं दिया, जिसके चलते P&G कंपनी 250 करोड़ की मुनाफाखोरी में फंस गई. बता दें कि साल 2017 में मुनाफाखोरी रोधी महानिदेशालय ने कंपनी के खातों की जांच की थी.