फेक जीएसटी बिल: 1,180 कंपनियों के खिलाफ 350 मामले दर्ज, 25 लोगों का हुई गिरफ्तारी
Image Credit: Shortpedia
जीएसटी महानिदेशालय ने टैक्स चोरी और फेक बिल के मामले में देशभर में बीते चार दिनों में की गई कार्रवाई में 1,180 कंपनियों के खिलाफ 350 से ज्यादा मामले दर्ज किए। मामले में 25 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। फिलहाल, फर्जी बिल और हवाला रैकेट को देखते हुए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और सख्त हुई। बता दें मामले में शामिल लोगों और संस्थाओं पर जीएसटी चोरी, आयकर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ आरोप हैं।