GST की दूसरी वर्षगांठ पर सरकार पेश करेगी कर प्रणाली में नए सुधार
Image Credit: shortpedia
1 जुलाई को सरकार जीएसटी की वर्षगांठ पर इस कर प्रणाली में नए सुधार के प्रस्ताव पेश करने जा रही है| खबर के अनुसार इन सुधारो में सरकार ने नई रिटर्न प्रणाली, नकद खाता प्रणाली को तर्कसंगत बनाने और एकल रिफंड वितरण प्रणाली को शामिल किया है| मंत्रालय ने कहा है कि वह 1 जुलाई 2019 से परीक्षण के आधार पर एक नई रिटर्न प्रणाली शुरू करेगा जिसे 1 अक्टूबर से अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा।