भारत को दवाईयों का सबसे बड़ा निर्यातक केंद्र बनाने की तैयारी में सरकार, उठाए गए कई कदम
Image Credit: Shortpedia
दवाइयों के लिए चीन से दुनियाभर के कई देशों का भरोसा उठता जा रहा है। वैश्विक स्तर पर इसका लाभ भारत को मिल सके इसके लिए केंद्र ने देश में बंद पड़ी API मेडिकल इकाइयों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार इन इकाइयों को विशेष फंड, व्याज में छूट और सब्सिडी देगी। दुनिया के 55 फीसदी Active Pharmaceutical Ingredient बाजार पर चीन का कब्जा है।