पूंजीगत लाभ कर ढांचे में बदलाव को तैयार है सरकार : राजस्व सचिव
Image Credit: Shortpedia
राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बुधवार को कहा है कि सरकार शेयरों, ऋण और अचल संपत्ति पर पूंजीगत लाभ कर की गणना के लिए विभिन्न दरों और होल्डिंग अवधि में 'बदलाव' करने के लिए तैयार है ताकि इस प्रणाली को सरल बनाया जा सके। आयकर अधिनियम के तहत, चल और अचल दोनों तरह की पूंजीगत संपत्तियों की बिक्री से होने वाला लाभ ‘पूंजीगत लाभ कर’ के दायरे में आता है।