सरकारी फरमान ज़ारी , अब बड़े अक्षरों में लिखा जायेगा जेनेरिक दवाइयों के नाम
Image Credit: reastcancercare.org.uk
जनता तक सस्ती जेनेरिक दवाइयों के लाभ को पहुँचाने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है | इसके तहत दवाई बनाने वाली फार्मास्यूटिकल कंपनियों के जेनेरिक दवाइयों के लेबल पर नाम को बढ़े अक्षरों में वर्णित करना होगा जिससे आम ग्राहक उसकी पहचान आसानी से कर सके | यह नियम 13 सितम्बर 2018 से लागू होगा | सरकार की मंशा है कि इससे कंपनियों और दुकानदारों का साठगांठ कम होगा और जनता को सस्ती और लाभकारी जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी |