सरकार ने 27 कंपनियों को दी IT हार्डवेयर आयात करने की मंजूरी, इतना आएगा निवेश
Image Credit: newsbyte
केंद्र सरकार ने IT हार्डवेयर के लिए नई प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) योजना में भागीदारी के लिए 27 कंपनियों को मंजूरी दे दी है। इस सूची में डेल, HP, फॉक्सकॉन और लेनोवो जैसी कई बड़ी कम्पनियों का नाम शामिल है।सरकार के इस फैसले से अनुमानित निवेश 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।बता दें, भारत में अप्रैल-जून में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्यात 57,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।