सरकार ने 17,000 करोड़ रुपये की पीएलआई 2.0 योजना को मंजूरी दी
Image Credit: Sakshi Post
सरकार ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए कुल 17,000 करोड़ रुपये की पीएलआई 2.0 योजना को मंजूरी दी। जिसके तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और 2,430 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 75,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेग और लैपटॉप, टैबलेट व सभी उपकरणों से लैस पर्सनल कंप्यूटर सर्वर आदि आएंगे। इसके तहत कंपनियों के 5% तक प्रोत्साहन मिलेगा। देश में बने पुर्जों के साथ उत्पादन करने पर अलग से 4% प्रोत्साहन मिलेगा।