सरकार का लक्ष्य है तीन वर्षों में घरेलू गैस उत्पादन में 75% की वृद्धि
Image Credit: Novinite
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2018 में घरेलू शुद्ध गैस का उत्पादन सालाना आधार पर 2.8% गिरकर 31.2 बीसीएम हो गया था। केंद्रीय पेट्रोलियम और शुद्ध गैस मंत्रालय ने कहा है कि तेल और गैस की खोज और उत्पादन संचालक और राष्ट्रव्यापी तेल कंपनियां वित्त वर्ष 24 तक पचास बिलियन क्यूबिक मीटर गैस और 40 मिलियन टन कच्चे तेल का उत्पादन स्तर हासिल करने के लिए काम कर रही हैं।