शोषण और सैलरी के मुद्दे पर लड़ने के लिए गूगल के कर्मचारियों ने गुपचुप तरीके से बनाई यूनियन
Image Credit: Shortpedia
शोषण और सैलरी के मुद्दे पर लड़ने के लिए गुपचुप तरीके से गूगल के 225 इंजीनियरों कर्मचारियों ने सैन फ्रांसिस्को में कर्मचारी यूनियन बनाई है। दरअसल, कंपनियां अपने यहां यूनियन बनने नहीं देना चाहती, ऐसी किसी भी प्रयास को दबा देती है। यूनियन कर्मचारियों के बेहतर वेतन, नौकरी की सुविधाओं, अच्छा वर्क कल्चर के लिए काम करेगा। दिसंबर में पदाधिकारियों का चुनाव करके इसके नाम मालिकाना कंपनी अल्फावेट के नाम पर अल्फावेट वर्कर्स यूनियन रखा।