2020 में सोने की कीमत से मच सकता है हाहाकार, पहुंच सकता है 45 हजार तक
Image Credit: shortpedia
हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, भू- राजनीतिक परिस्थितियों, आर्थिक चिंताओं और रुपये में अस्थिरता की वजह से 2020 में 10 ग्राम सोने की कीमत 45 हजार रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं कॉमट्रेंड्ज के शोध निदेशक जी त्यागराजन ने कहा कि MCX पर मीडियम टर्म टारगेट करीब 41,000-41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि वैश्विक स्तर पर नए घटनाक्रम सामने आने पर 44 से 45 हजार तक भी जा सकता है.