भागकर लेबनान पहुंचे घोसन; जापान के लिए प्रत्यर्पण हुआ मुश्किल
Image Credit: Shortpedia
जापान में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे कार निर्माता कंपनी निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन भागकर लेबनान पहुंचे। वो जमानत पर थे। दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि ना होने के चलते जापान के लिए उन्हें लेबनान से वापस लाना मुश्किल हुआ। घोसन पर निसान के चेयरमैन रहकर वेतन लाखों डॉलर कम करके दिखाने और निजी वित्तीय नुकसानों को निसान में स्थानांतरित करने का आरोप है।