GDP के आंकड़े जारी, अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी भारतीय अर्थव्यवस्था
Image Credit: newsbyte
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने आज वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से लेकर जून तक के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है। ये बीते एक साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले विशेषज्ञों ने भी GDP की रफ्तार 7.8 से 8.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया था।