FTX के सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पाए गए दोषी
Image Credit: newsbyte
क्रिप्टो एक्सचेंज फॉर्म FTX के सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोषी पाया गया है। न्यूयॉर्क की एक जूरी ने 2 नवंबर को एक मुकदमे पर सुनवाई करते हुए बैंकमैन-फ्राइड को ग्राहकों और निवेशकों के साथ करीब 10 अरब डॉलर (लगभग 832 अरब रुपये) की धोखाधड़ी के लिए दोषी पाया। इस दौरान बैंकमैन-फ्राइड ने अपना बचाव करते हुए दावा किया कि उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की है, लेकिन अदालत ने इस दावे को खारिज कर दिया।