आज से होगी केवल 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट वाले गोल्ड की बिक्री, गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य
Image Credit: Shortpedia
आज से देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य हुई। गोल्ड हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का एक सर्टिफिकेट है। आज से सभी ज्वैलर्स को सिर्फ 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट वाले गोल्ड की बिक्री की ही इजाजत है। बीआईएस अप्रैल 2000 से गोल्ड हॉलमार्किंग की स्कीम चला रही है। अब तक 40% ज्वैलरी की ही हॉलमार्किंग हुई। अगर कोई बिना हॉलमार्किंग के गोल्ड बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।