कोरोना महामारी के बीच भी एफपीआई ने किया 1.4 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश
Image Credit: shortpedia
हालिया डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विदेश पोर्टफोलियो निवेशकों ने साल 2020 में भारतीय शेयर बाजारों में 1.4 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया है। यह उनके निवेश का सर्वकालिक उच्चस्तर है। वहीं दूसरी ओर एफपीआई ने ऋण या बांड बाजार से 2020 में 1.07 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। यह इतिहास में पांचवां अवसर है जबकि शेयरों में एफपीआई का शुद्ध निवेश किसी साल में एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।