भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 642.019 अरब डॉलर हुआ
Image Credit: shortpedia
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के 640.100 अरब डॉलर से बढ़कर 642.019 अरब डॉलर हो गया है। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति, स्वर्ण भंडार, एसडीआर और आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति शामिल है। साप्ताहिक आधार पर, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 1.363 अरब डॉलर बढ़कर 578.462 अरब डॉलर हो गया है।