बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का घाटा बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये रहा
Image Credit: bqr prime
फ्लिपकार्ट का घाटा 2021-22 में 46% बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये से अधिक हुआ। बी2बी यूनिट फ्लिपकार्ट इंडिया और बी2सी ई-कॉमर्स यूनिट फ्लिपकार्ट इंटरनेट के आधार पर ये आंकड़ा सामने आया। इसमें फ्लिपकार्ट समूह की कंपनियां जैसे मिंत्रा, इंस्टाकार्ट आदि का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। फ्लिपकार्ट इंटरनेट को वित्त-वर्ष 2021-22 में 4,399 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि फ्लिपकार्ट इंडिया को इस दौरान 3,413 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।